Image Credit: iStock

मज़बूत कलाई के लिए योगासन

दिन भर लैपटॉप या फोन पर काम करने का सीधा असर हमारी कलाइयों पर पड़ता है, जिससे इनमें अकड़न, दर्द  की समस्या होने लगती है.

Video Credit: Getty

आइए जानते हैं कुछ ऐसे योगासनों के बारे में जो कलाई की मांसपेशियों और हड्डियों मज़बूती दे सकते हैं.

Video Credit: Getty

इसे करते समय शरीर का पूरा वज़न पूरी तरह से हाथों पर होता है, जिससे कलाई की मांसपेशियां मजबूत बनती हैं.

अधोमुखा आश्वासन

Video Credit: Getty

चतुरंग दंडासन

Video Credit: Getty

चतुरंग दंडासन करने से शरीर का पूरा भार हाथ और कलाई पर आ जाता जाता है, जो उनको मज़बूत करने में मदद करता है.

जितनी देर हो सके उतनी देर तक इस आसन में रहें. यह आसन हाथ और कलाई को मज़बूत बनाने में मदद करता है.

वशिष्ठासन

Video Credit: Getty

इस आसन को करने से बाजू और कंधे में स्थिरता आती है और इससे कलाई के साथ-साथ पूरे हाथ को मज़बूती मिलती है.

पूर्वोत्तानासन

Video Credit: Getty

इस योग को करने से हाथ और कलाई मजबूत होती है लेकिन इसे करने के लिए काफी अभ्यास और विशेषज्ञ की मदद की जरूरत होती है.

मयूरासन

Video Credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

अधिक कहानियों के लिए
इस तरह की जाँच करें: