Gastric `Problem?

Image Credit: iStock

आराम दिलाएंगे ये योगासन

पेट में सही ब्लड सर्कुलेशन के साथ तंत्रिका तंत्र को शांत करने में योग एक प्रभावी प्राकृतिक गैस्ट्रेटिस उपचार के रूप में काम कर सकता है.

Video Credit: Getty

Video Credit: Getty

जानते हैं ऐसे कुछ विशेष आसन जिन्हें करने से गैस और एसिडिटी से निजात पायी जा सकती है.

Video Credit: Getty


सुखासन

सुखासन मुद्रा में जब हम सांस लेते हैं, तो हमें अपने पेट के निचले हिस्से का विस्तार करने और सांस को महसूस करने की ज़रूरत होती है.

Video credit: Getty


वज्रासन

खाने के बाद 10 मिनट वज्रासन करने से पाचन की क्रिया बेहतर होने लगती है, भोजन आसानी से पचता है.

Video credit: Getty


धनुरासन

पेट में जलन, अपच और गैस से बचाव के लिए धनुरासन बेहतरीन है. यह पाचन शक्ति को भी बढ़ाता है.

Image Credit: iStock


मत्स्यासन

पेट की मांसपेशियों को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मददगार यह आसन बेहत पाचन और गैस को दूर करने में मददगार है.

Image Credit: iStock


कपालभांति प्राणायाम

इस प्राणायाम से पेट के रोग दूर हो सकते हैं. यह चर्बी को कम करने में भी मददगार है.

Image Credit: iStock


भस्त्रिका प्राणायाम

यह गैस और एसिडिटी से राहत दिलाने के साथ पेट की चर्बी कम करने में भी मददगार है.

Video credit: Getty


नोट 

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए एक्सपर्ट से परामर्श ज़रूर लें. 

Image Credit: iStock

Video credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें