Hair Oiling Tips

Image credit: Getty

इन गलतियों से बचें

ऑयलिंग मिस्टेक्स

यह जरूरी है कि आप बालों पर तेल लगाने का सही तरीका जानते हों, वर्ना कुछ गलतियां भारी पड़ सकती हैं.

Image credit: Getty

ऑयली बालों पर तेल

अगर आपके बाल पहले ही ऑयली हैं तो बालों में तेल लगाने से बचें. अक्सर कई लोग ये गलती करते हैं.

Image credit: Getty

कंघी करना

ज्यादातर लोग बालों में तेल लगाने के बाद कंघी करते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इससे बचें.

Video credit: Getty

टाइट बांधना

तेल लगाने के बाद बाल पहले से ही नाजुक स्थिति में होते हैं और बहुत टाइट बांधने से बाल झड़ सकते हैं.

Image credit: Getty

बेहतर होगा कि आप अपने बालों को सोने से पहले तेल लगाएं तो उनको धोकर ही सोएं.

रातभर ऑयली छोड़ना

Image credit: Getty

डैड्रफ में बचें

डैंड्रफ होने के बाद भी बालों में तेल लगाते हैं तो स्थिति और खराब हो सकती है. ऐसा करने से बचें.

Image credit: Getty

ध्यान रखें

बालों में तेल लगाना एक अच्छी आदत है लेकिन ध्यान रखें कि आपको कब और कैसे लगाना है.

Video credit: Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image credit: Getty

इस तरह की और स्‍टोरीज़
के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Video credit: Getty


Click Here