MP के अनूपपुर में महीनों से जंगली हाथी मचा रहे थे कोहराम, अब ऐसे किया गया हाथी का रेस्क्यू

Story created by Aishwarya Gupta 

मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पिछले एक महीने से जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है.

Image Credit: NDTV

जंगली हाथी किसानों की खड़ी फसल-घरों को तो नुकसान पहुंचा ही रहा था, साथ ही ये हाथी कई लोगों की जान भी ले चुका है.

Video Credit: NDTV

हालांकि रविवार, 25 फरवरी को अनूपपुर के गोबरी गांव से इस हाथी (त्रिदेव हाथी) को रेस्क्यू किया गया है. 

Image Credit: NDTV

बता दें कि त्रिदेव हाथी को रेस्क्यू करने के लिए बांधवगढ से टीम को बुलाया गया था. इस रेस्क्यू टीम में 50 से अधिक वन अधिकारियों के साथ डॉक्टर और कर्मचारी शामिल थे.

Image Credit: NDTV

दरअसल, त्रिदेव हाथी को रेस्क्यू करने के लिए शनिवार की दोपहर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था. इसके लिए बीते दिन दोपहर में हाथी को एक डोज डाट बेहोशी की दी गई थी.

Video Credit: NDTV

हालांकि डाट बेहोशी देने के बाद त्रिदेव हाथी तो बेहोश हो गया, लेकिन गड्ढे में बेहोश होने के चलते रेस्क्यू न हो सका. जिसके बाद वो घने जंगल में चला गया. 

Image Credit: NDTV

वहीं रविवार की सुबह रेस्क्यू टीम ने हाथी को खोजबीन करने घने जंगल में पंहुचा और फिर उसे पकड़कर उसका रेस्क्यू किया गया. 

Video Credit: NDTV

इधर, रेस्क्यू करने के बाद हाथी को वाहन से कान्हा टाइगर रिजर्व में ले जाया गया, जहां इसे ट्रेनिंग देकर विभाग में शामिल किया जाएगा. 

Video Credit: NDTV

प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच दिव्या अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर कहा 'हर वक्त बकवास...'

Click Here