AC में पानी आखिर आता कहां से है?

Byline: Renu Chouhan Image credit: Unsplash

आपने कभी सोचा है कि AC में आखिर पानी आता कहां से है? चलिए बताते हैं.

AC का पानी

Image credit: Unsplash

पहले ये समझें कि आखिर AC ठंडा करता कैसे है.

AC ठंडा करता कैसे है?

Image credit: Unsplash

AC में दो कॉइल होती हैं एक गर्म और दूसरी ठंडी. इनमें वाष्पीकरण (Evaporation) और  घुलनशील (Soluble) की प्रक्रिया चलती है.

ऐसे समझिए

Image credit: Unsplash

वाष्पीकरण और घुलनशील होने की प्रक्रिया से कॉइल्स ठंडी बनी रहती है और हवा भी ठंडी निकलती है.

यही प्रोसेस

Image credit: Unsplash

यही ठंडी हवा कमरे में मौजूद गर्म हवा को अपनी तरफ खींचती है यानी नमी हटाती है.

अब पानी कहां से आता है?

Image credit: Unsplash

जैसे बाहर की गरम हवा ठंडे कॉइल के संपर्क में आती है तो पानी जमा होने लगता है.

ठंडा-गर्म

Image credit: Unsplash

यही जमा पानी कमरे के बाहर लगी पाइप के जरिए बाहर निकलता है.

ऐसे ही आता है पानी

Image credit: Unsplash

यानी बाहर की हवा में जितनी नमी AC का ये कॉइल उतना ही पानी बाहर निकालेगा. 

ज्यादा गर्मी ज्यादा पानी

Image credit: Unsplash

इसी वजह से ज्यादा गर्मी और बारिश के मौसम में AC से ज्यादा पानी बहता है. 

गर्मी और बारिश

Image credit: Unsplash

और देखें

3 चीज़ों से बनाएं प्रोटीन से भरपूर रिफ्रेशिंग सलाद 

ईयरबड्स चलेंगे सालों-साल अगर ऐसे करेंगे इस्तेमाल

भारत में अगला चंद्र ग्रहण कब है?

AC का बिल बचाने के 8 स्मार्ट तरीके

click here