Story created by Renu Chouhan

कौन थे मेवाड़ के महाराजा राणा सांगा?

Image Credit: Openart

1509 से 1528 तक मेवाड़ पर शासन करने वाले महाराजा राणा सांगा उस समय के सबसे शक्तिशाली राजा थे.

Image Credit: Openart

1527 ई. में खानवा के युद्ध से पूर्व बयाना के युद्ध में राणा सांगा ने मुगल सम्राट बाबर की सेना को परास्त कर बयाना का किला जीता था.

Image Credit: Openart

मुगलों से अपने राज्यों को सुरक्षित रखने वाला राजा उस दौरान सबसे शक्तिशाली माने जाते थे.

Image Credit: Openart

बता दें, राणा सांगा का जन्म 12 अप्रैल 1482 को मेवाड़ के राजपूत राजा राणा रायमल के घर में हुआ था.


Image Credit: Openart

उनके पिता राणा रायमल मेवाड के राजपूत राजा थे. राणा सांगा सबसे छोटे बेटे थे. अपने पिता की मृत्यु के बाद वह ही मेवाड़ के राजा बने. 


Image Credit: Openart

बयाना के युद्ध के बाद 16 मार्च,1527 ई. में खानवा के मैदान में राणा साांगा घायल हो गए थे.


Image Credit: Openart

राणा सांगा इतने वीर थे कि एक भुजा, एक आंख, एक टांग खोने व अनगिनत ज़ख्मों के बावजूद उन्होंने अपना पराक्रम नहीं खोया.


Image Credit: Openart

महाराणा सांगा ने सभी राजपूत राज्यों को संगठित किया और सभी राजपूत राज्य को एक साथ लाएं.


Image Credit: Openart

राजा सांगा ने दिल्ली, गुजरात और मुगल बादशाहों के आक्रमणों से अपने राज्य की रक्षा की.


Image Credit: Openart

वहीं, बाबर से युद्ध के दौरान राणा सांगा की मृत्यु 30 जनवरी 1528 को हो गई.

और देखें

इस देश में 27 की उम्र के बाद लड़कियां क्यों कहलाती हैं 'लेफ्ट ओवर'?

इस अजीबोगरीब बिल्डिंग को देख घूम जाएगा सिर

औरंगजेब की कब्र कहां है?

भारत के किस राज्य में है सबसे ज्यादा महिला पुलिस ऑफिसर्स?

Click Here