कौन हैं राम मोहन नायडू किंजरापु? जो हो सकते हैं मोदी सरकार के सबसे कम उम्र के मंत्री

Byline Shikha Sharma

09/06/2024

मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों में सबसे ज्‍यादा चर्चा इस समय TDP के सांसद राम मोहन नायडू किंजरापु की हो रही है.

सूत्रों की मानें तो राम मोहन नायडू किंजरापु को टीडीपी की ओर से मोदी कैबिनेट का हिस्‍सा बनाया जा सकता है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत के. येरन नायडू के बेटे राम मोहन नायडू ने हाल ही में संपन्न चुनावों में श्रीकाकुलम निर्वाचन क्षेत्र से हैट्रिक लगाई है.

36 साल के नायडू टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. उन्हें पार्टी अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू के प्रमुख वफादारों में से एक माना जाता है.


राम मोहन नायडू का जन्म श्रीकाकुलम के निम्माडा में 18 दिसंबर, 1987 को हुआ था. 

Instagram/@rammnk

किंजरापु की स्कूली शिक्षा आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है. 

X/@RamojiRaoji

उन्होंने पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पोस्‍ट ग्रेजुएशन की हुई है. उन्होंने डिस्टेंस एजुकेशन से एमबीए किया है.

Instagram/@rammnk

किंजरापु को 2020 में संसद रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Instagram/@rammnk

बीजेपी के बाद टीडीपी एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी है, जिसे 16 सीटें मिली हैं. 

Instagram/@rammnk

ऐसे में माना जा रहा है कि टीडीपी के खाते में बड़ा पोर्टफोलियो आ सकता है, जो राम मोहन नायडू को मिलने की उम्‍मीद सबसे ज्‍यादा है.

Instagram/@rammnk

और देखें

 शपथ से पहले मोदी का बापू, शहीदों अटल को नमन 

 PM मोदी से जुड़ी 8 बातें, जिन्हें आज आपको जान लेना चाहिए 

 क्‍या है H5N2, क्‍या हैं इसके लक्षण, जानें इसके बारे में सबकुछ 

 दुनिया का एक ऐसा देश जहां तलाक लेना है अवैध 

Click Here