@Instagram/saanandverma Story created by Shikha Sharma
Payal Gaming: कौन हैं पायल धरे
16/04/2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में टॉप इंडियन गेमर्स से गेमिंग उद्योग के भविष्य पर चर्चा की थी.
Image credit: Unsplash
इस दौरान पीएम मोदी ने पायल धरे नाम की गेमर से भी मुलाकात की थी. आइए जानते हैं पायल है कौन.
Instagram/@payalgamingg
पायल धरे को आप "पायल गेमिंग" के नाम से भी जानते होंगे. पायल भारत की सबसे फेमस वुमन गेम क्रिएटर्स में से एक हैं.
Instagram/@payalgamingg
पायल धरे उमरानाला गांव की रहने वाली हैं, जो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आता है.
Instagram/@payalgamingg
इस साल मार्च में, पायल धरे ने "गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर" अवॉर्ड जीता था. अवॉर्ड नाइट की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "लगातार प्यार और साथ के लिए आप सभी को थैंक्स."
Instagram/@payalgamingg
पायल ने पिछले साल डायनामिक गेमिंग क्रिएटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता था.
Instagram/@payalgamingg
इतना ही नहीं पायल को फीमेल स्ट्रीमर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला हुआ है.
Instagram/@payalgamingg
गेमिंग के अलावा, पायल धरे एक मर्चेंडाइज लाइन - थ्रिफ्टएक्सपायल भी चलाती हैं.
Instagram/@payalgamingg
औरदेखें
100 किलो का भारी-भरकम गाउन पहन टेम्पो से उतरीं उर्फी जावेद, लुक देख लग जाएगा झटका