@Instagram/saanandverma 
09/06/2024
Byline Shikha Sharma

पृथ्वी के पास से कब गुजरेगा अगला एस्‍टेरॉयड? क्‍या है कोई खतरे वाली बात, जान लें

एस्‍टेरॉयड का पृथ्‍वी के नजदीक से गुजरना जारी है. इस बीच शनिवार के बाद अगला एस्‍टेरॉयड अर्थ के पास से कब गुजरेगा, इस बारे में हर कोई जानना चाहता है.

Image credit: Unsplash

तो आपको बता दें कि अगले कुछ दिनों में, पृथ्वी एस्‍टेरॉयड के साथ कई नज़दीकी एनकाउंटर की गवाह बनने वाली है. 

Image credit: Unsplash

2024 KA1 के बाद, एस्‍टेरॉयड 2024 LC, जिसका साइज लगभग 84 फ़ीट है, लगभग 4,703,168 किमी की दूरी से गुज़रेगा.

Image credit: Unsplash

फिर, 11 जून, 2024 को, दो और एस्‍टेरॉयड पृथ्वी के नज़दीक से गुज़रने वाले हैं. 

Image credit: Unsplash

एस्‍टेरॉयड 2024 LD, जिसकी माप लगभग 67 फ़ीट है, पृथ्वी से लगभग 4,635,552 किमी के भीतर से गुज़रेगा.

Image credit: Unsplash

वहीं, एस्‍टेरॉयड 2024 CR9, जिसका साइज लगभग 1,400 फ़ीट है, हमारे ग्रह से लगभग 7,371,520 किमी के भीतर से गुज़रेगा.

Image credit: Unsplash

पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इन एंकाउंटर से फिलहाल पृथ्वी को कोई ख़तरा होने की भी उम्मीद नहीं है.

Image credit: Unsplash

और देखें

 PM मोदी की नई टीम में शामिल हो सकती हैं ये महिलाएं 

click here