@Iinstagram/narendramodi

जब INDIA गठबंधन पर जमकर बरसे PM नरेंद्र मोदी

Image credit: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.  BJP संसदीय दल की बैठक में PM ने कहा, "लगता है, विपक्ष ने अपने स्थान पर बने रहने का मन बना लिया है..."

Image credit: PTI

PM ने कहा, "जिन्होंने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाई, कुछ दल एक तरह से उनका समर्थन कर रहे हैं..."

@Iinstagram/narendramodi

फिर PM ने कहा, "हम जब सत्ता में आए थे, तब आज बालिग हुआ मतदाता 8 साल का था... उन्होंने घोटालों के पिछले युग के बारे में जागरूक करना होगा..."

Image credit: PTI

'विकसित भारत यात्रा' में भागीदारी की अपील करते हुए PM ने दावा किया, "विपक्ष तो 2024 में भी बाहर रहने वाला है, क्योंकि वे नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं..."

Image credit: NDTV

PM नरेंद्र मोदी ने तंज़िया लहजे में कहा, "कुछ लोगों के भाग्य में सकारात्मक काम करना नहीं लिखा होता... अब तो कुछ बुज़ुर्ग बीमार नेता भी BJP को हटाने के नाम पर सक्रिय हो गए हैं..."

Image credit: ANI

विधानसभा चुनाव परिणामों का ज़िक्र करते हुए PM ने कहा, "हार से विपक्ष बौखला गया है और हताशा में संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है..."

Image credit: NDTV

PM ने कहा, "विपक्षी गठबंधन INDIA का लक्ष्य हमारी सरकार गिराना है, और हमारी सरकार का लक्ष्य देश का भविष्य उज्ज्वल बनाना है..."

Image credit: NDTV

उन्होंने कहा, "विपक्ष का आचरण ही सुनिश्चित करेगा कि 2024 में उनकी संख्या घटेगी, और BJP का संख्या बल बढ़ेगा..."

इतिहास के पन्‍नों से: राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह को आज दी गई थी फांसी

Click Here