@Instagram/saanandverma 
Story created by Shikha Sharma

Holi 2024: कब है होली, क्‍या है इसका महत्‍व, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

होली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसे पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में "रंगों का त्योहार," या डोल जात्रा "या" बसंत उत्सव "के रूप में भी जाना जाता है.

Image credit: Unsplash

फाल्गुन मास में मनाई जाने वाली इस होली को वसंत के आगमन और सर्दियों के अंत का प्रतीक माना जाता है.

Image credit: Unsplash

इस साल होली 25 मार्च 2024 यानी सोमवार को मनाई जाएगी. वहीं उससे एक दिन यानी 24 मार्च को होलिका दहन होगा, जिसे छोटी होली भी कहा जाता है.

Image credit: Unsplash

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त देर रात 11 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा और 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. 

Image credit: Unsplash

कहते हैं कि हिरण्यकशिपु चाहता था कि लोग उसकी पूजा करें, लेकिन उसका पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु की पूजा करता था.

Image credit: Unsplash

इससे नाराज होकर हिरण्यकशिपु ने अपनी बहन होलिका को प्रह्लाद के साथ अग्नि में बैठने के लिए कहा. 

Image credit: NDTV

जब उसने ऐसा किया, तो आग की लपटों में हालिका जल गई, लेकिन प्रह्लाद सुरक्षित रहा. 

Image credit: Unsplash

तब भगवान विष्णु ने नरसिम्हा का रूप धारण किया और हिरण्यकशिपु का वध कर दिया. होलिका दहन इस होलिका घटना को दिया गया नाम है.

Image credit: Istock

और देखें

'अनुपमा' में ससुर वनराज के अमेरिका जाते ही वेकेशन पर निकली डिंपी, शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

click here