x/@Madan_Chikna

देखें: अंगुलियों से गैस स्टोव जलाता है ये लड़का, वायरल हुआ वीडियो

x/@Madan_Chikna

इंटरनेट पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी-कभी हमारे सामने ऐसे वीडियो आ जाते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं. 

x/@Madan_Chikna

हाल ही में हमें सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला, जिसने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर तहलका मचा दिया है.

x/@Madan_Chikna

वीडियो मे एक लड़के को अपनी अंगुली से गैस स्टोव जलाते हुए दिखाया गया है.

Image credit: Unsplash

जी हां, पोस्ट के मुताबिक, गैस स्टोव को स्टैटिक एनर्जी का यूज करके जलाया गया था.

Image credit: Unsplash

अब आप सोचेंगे स्टैटिक एनर्जी क्‍या है.  यह किसी वस्तु में नेगेटिव और पॉजिटिव चार्ज के बीच असंतुलन के कारण पैदा होने वाली ऊर्जा है.

x/@Madan_Chikna

वीडियो की शुरुआत कुर्सी पर बैठे एक लड़के से होती है, जो गैस स्टोव के बर्नर पर उंगली लगा रहा है. 

x/@Madan_Chikna

तभी दूसरा व्‍यक्ति पहले व्‍यक्ति के ऊपर से चादर हटा देता है. जिसके बाद पहले व्‍यक्ति के हाथ को गैस स्‍टोव के पास देखा जाता है. और स्‍टोव जल भी जाता है.

माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में बहार निकलते ही जम गए महिला के बाल, सामने आया वीडियो

Click Here