क्या दुबई के 'बुर्ज खलीफा' पर दिखे थे भगवान राम? जानें तस्वीर के पीछे का सच
X@atheist_krishna
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देशभर में हजारों लोगों ने सड़कों पर नृत्य किया, झंडे लहराए और 'जय श्री राम' के नारे लगाए.
Image Credit: PTI
हजारों अन्य लोगों ने इस समारोह को ऑनलाइन लाइव देखा. इसी के साथ-साथ कई फेक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं, जिन्होंने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया.
Image Credit: ANI
इन्हीं सब के बीच इंटरनेट पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर भगवान राम की तस्वीर नज़र आ रही है.
Image Credit: PTI
तस्वीर में बुर्ज खलीफा पर भगवान राम की एक तस्वीर है जो ऋषि के वेश में है और शीर्ष पर 'जय श्री राम' लिखा है.
X@atheist_krishna
आपको बता दें, ये तस्वीर फेक है. जी हां, गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर बुर्ज खलीफा की यही तस्वीर दिखाई दे रही है, लेकिन उस पर भगवान राम का कोई प्रक्षेपण नहीं है.
Instagram@burjkhalifa
जब भी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत किसी अवसर का जश्न मनाती है, तो तस्वीरें बुर्ज खलीफा के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की जाती हैं.
Instagram@burjkhalifa
लेकिन इस बार भगवान राम को लेकर बुर्ज खलीफा के सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसी कोई पोस्ट शेयर नहीं की गई है.
Instagram@burjkhalifa
Image Credit: ANI
आपको बता दें, रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर के दरवाजे आम जनता के लिए खोल दिए गए.
मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दर्शन के लिए रात से ही लगी लम्बी लाइनें, हर ओर नजर आया जन सैलाब
Click Here