नंगे पैर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं शहनाज गिल, बप्पा की भक्ति में डूबी दिखीं एक्ट्रेस 

Story created by Aishwarya Gupta

बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस शहनाज गिल आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस को अपने फैंस से खूब प्यार मिलता है. 

Instagram/@shehnaazgill

इन दिनों शहनाज गिल अपने नए गाने 'धूप लगदी' को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस का ये गाना आज यानी 8 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है.

Instagram/@shehnaazgill

इस म्यूजिक वीडियो में शहनाज फिल्म आदिपुरुष के स्टार सनी सिंह के साथ नजर आ रही हैं. 

Instagram/@shehnaazgill

इस मौके पर शहनाज गिल मुंबई के प्रसिद्ध 'सिद्धिविनायक मंदिर' भगवान गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं. 

X/@Nehasanafan

शहनाज गिल के कुछ वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें एक्ट्रेस नंगे पैर मंदिर जाती नज़र आई हैं. 

X/@Nehasanafan

शहनाज गिल जब मंदिर पहुंचीं तो उन्होंने गोल्डन कलर का सूट-सलवार पहना हुआ था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सिर पर दुपट्टा ले रखा था.

Video Credit: Varinder Chawla 

शहनाज गिल का लुक काफी ज़्यादा खूबसूरत लग रहा था, साथ ही उनके इस सिंपल-सोबर लुक ने फैंस का दिल जीत लिया. 

Video Credit: Varinder Chawla 

बता दें, शहनाज गिल रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में नजर आई थीं और उन्हें इस शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.

Video Credit: Varinder Chawla 

और देखें

अब इस शो को होस्ट करेंगी 'बिग बॉस 14' विनर रुबीना दिलैक, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

इस टीवी कपल का शादी से पहले टूटा रिश्ता, 2 साल बाद तोड़ी सगाई, डिलीट की तस्वीरें!

Click Here