Video: भारत में तराशे हुए पत्‍थरों से बना है UAE का स्वामीनारायण मंदिर

Story created by Shikha Sharma 

आज पीएम मोदी अबू धाबी में स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन करेंगे. ये अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर है.

Image credit: ANI

इस मंदिर को BAPS नाम की संस्था ने बनाया है, जिसने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का भी निर्माण किया है.

Image credit: ANI

अबू धाबी में पीएम मोदी ने इस मंदिर निर्माण के लिए UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद दिया.

Image credit: ANI

अबू मुरीखा क्षेत्र में ये मंदिर करीब 700 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है.

Image credit: ANI

गुलाबी राजस्थान बलुआ पत्थर और सफेद इतालवी संगमरमर पत्थर को भारत में तराशा  गया...

Image credit: ANI

और बाद में UAE भेजा गया, जिससे इस मंदिर का निर्माण किया गया.

Image credit: ANI

ये मंदिर 27 एकड़ भूमि में फैला हुआ है. मंदिर की आधारशिला 2019 में रखी गई थी.

Image credit: ANI

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद ने 2015 में इस मंदिर के लिए 13.5 एकड़ जमीन दान में दी थी..

Image credit: ANI

जिसके बाद 2019 में यूएई सरकार ने भी अतिरिक्त 13.5 एकड़ जमीन गिफ्ट में दी थी.

Image credit: ANI

देखें अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर की झलक, शानदार हैं तस्‍वीरें

Click Here