14 फरवरी का शॉकिंग फैक्ट! प्यार नहीं किसी की फांसी का दिन है वैलेंटाइन्स डे
Story created by Renu Chouhan
06/2/2025 जी हां, जिस दिन को दुनिया प्यार के दिन के रूप में सेलिब्रेट करती है, उस दिन किसी को फांसी दी गई थी.
Image Credit: MetaAI
ये कोई और नहीं बल्कि संत वैलेंटाइन ही थे. चलिए आपको शॉर्ट में बताते हैं पूरी कहानी.
Image Credit: MetaAI
दरअसल तीसरी शताब्दी में रोम में एक पादरी थे वैलेंटाइन, जो कि प्यार और शादी में विश्वास रखते थे.
Image Credit: MetaAI
Image Credit: MetaAI
उसी समय के शासक थे क्लॉडियस द्वितीय, जिनका मानना था शादीशुदा पुरुष अच्छे योद्धा नहीं बन सकते क्योंकि वे अपनी पत्नियों और परिवारों के बारे में बहुत सोचते रहते हैं.
लेकिन संत वैलेंटाइन इस बात से सहमत नहीं थे. इसीलिए वो गुप्त रुप से युवा जोड़ों की शादी करवाया करते थे.
Image Credit: MetaAI
जब क्लॉडियस को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने संत वैलेंटाइन को जेल में डाल दिया और 14 फरवरी को फांसी देने का आदेश दिया.
Image Credit: MetaAI
संत वैलेंटाइन की मृत्यु के बाद, उनकी याद में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाया जाने लगा.
Image Credit: MetaAI
वैलेंटाइन्स डे मनाने की पीछे की कहानी यही है, लेकिन आजकल इस बारे में खास किसी को पता नहीं.
Image Credit: MetaAI
अब बस 14 फरवरी के दिन को लोग प्यार के दिन के रूप में ही सेलिब्रेट करते हैं.
Image Credit: MetaAI
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?
अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here