'बिग बॉस 15' विनर और टीवी की 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाती हैं ये तस्‍वीरें

Instagram/@tejasswiprakash

Story created by Shikha Sharma

टीवी की फेमस एक्‍ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 जीतने के बाद काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. 

Instagram/@tejasswiprakash

शो के बाद उन्‍हें टीवी का सबसे फेसम सीरियल 'नागिन' करने का भी मौका मिला था.

Instagram/@tejasswiprakash

तेजस्वी प्रकाश अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्‍स और स्‍टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

Instagram/@tejasswiprakash

एक्‍ट्रेस का इंस्‍टाग्राम इस बात का सबूत है कि वह पहले से काफी बदल चुकी हैं. अब हम आपके लिए तेजस्वी की कुछ चुनिंदा तस्‍वीरें लेकर आए हैं, जिन्‍हें देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

Instagram/@tejasswiprakash

10 जून 1992 को सऊदी के जेद्दा में जन्मी तेजस्वी प्रकाश का फैमिली बैकग्राउंड म्‍यूजिक से जुड़ा हुआ है.

Instagram/@tejasswiprakash

तेजस्वी प्रकाश ने 2015 में कलर्स पर आए टीवी सीरियल 'स्वरागिनी' में स्वरा बनकर जमकर तारीफें बटोरी थीं.

Instagram/@tejasswiprakash

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टिंग से पहले तेजस्वी जॉब भी कर चुकी हैं. वह पेशे से इंजिनियर भी रही हैं.

Instagram/@tejasswiprakash

तेजस्‍वी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्‍म '2612' से की थी.

Instagram/@tejasswiprakash

इसके बाद वह 'सिलसिला बदलते रिश्तों का', 'संस्कार-धरोहर अपनों की' और 'पहरेदार पिया की' जैसे शो में नजर आईं.

Instagram/@tejasswiprakash

तेजस्वी रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 10वें सीजन का हिस्सा भी रही हैं. इस सीजन को रोहित शेट्टी ने होस्ट किया था.

Instagram/@tejasswiprakash

इतना ही नहीं तेजस्‍वी 'किचन चैंपियन 5' और 'कॉमिडी नाइट्स विद कपिल' जैसे पॉपुलर टीवी शो भी कर चुकी हैं.

Instagram/@tejasswiprakash

और देखें

'भूरी' उर्फ सुमोना चक्रवर्ती के बचपन की अनदेखी तस्‍वीरें

जानिए कृतिका सेंगर और निकितिन धीर की लव स्‍टोरी

Click Here