@Instagram/saanandverma 
23/07/2024
Byline Shikha Sharma

Union Budget 2024: बजट में आपकी बल्‍ले-बल्‍ले, सोना-चांदी होगा सस्‍ता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2024 पेश कर दिया है. इस दौरान उन्‍होंने आम जनता को कई तोहफे दिए हैं. 

Image credit: PTI

इन उपहारों में सोना, चांदी पर 6% कस्‍टम ड्यूटी हटाना भी शामिल है. आइए जानते हैं बजट में इस बार क्या-क्या सस्ता हुआ है. 

Image credit: PTI

सरकार ने कैंसर के उपचार के लिए इस्तेमाल होने वाली 3 और दवाओं को सीमा शुल्क से मुक्त कर दिया है

Image credit: Unsplash

सरकार ने मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर पर बेसिक कस्‍टम ड्यूटी घटाकर 15 प्रतिशत कर दी है.

Image credit: Unsplash

कुछ ब्रूड स्टॉक, झींगा, मछली फ़ीड पर सीमा शुल्क घटाकर 5% कर दिया गया है.

Image credit: Unsplash

देश में बनने वाला लेदर का सामान, कपड़ा और जूते सस्‍ते हो जाएंगे.

Image credit: Unsplash

प्लेटिनम पर 6.4% कस्‍टम ड्यूटी घटा दी गई है.

Image credit: Unsplash

लैब में बनने वाले हीरे भी सस्‍ते होंगे.

Image credit: Unsplash

और देखें

निर्मला सीतारमण 7 बार इन साड़ियों में पहुंची संसद

click here