@Instagram/saanandverma
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
Image Credit: Lexica
आपको TV कितनी दूरी से देखना चाहिए?
हम अपने घरों में बड़ी-बड़ी टीवी लाने लगे हैं लेकिन सभी को एक ही जगह पर रख कर देखते हैं.
Image Credit: Lexica
लेकिन क्या आपको मालूम है कि इन्हें देखने की एक तय दूरी निर्धारित होती है.
Image Credit: Lexica
चलिए आपके बताते हैं कि आपको कि कितने इंच की टीवी को कितनी दूरी पर रखना चाहिए.
Image Credit: Lexica
43 से 50 इंच की टीवी को हमेशा 50 से 60 इंच की दूरी यानी 4.3 से 5 फीट की दूरी से देखना चाहिए.
Image Credit: Lexica
55 से 65 इंच की टीवी को 66 से 78 इंच यानी 5.5 से 6.5 फीट की दूरी से देखना चाहिए.
Image Credit: Lexica
अगर आपके पास इससे भी बड़ी टीवी है यानी 70 से 85 इंच की टीवी को 8 से 8.5 फीट की दूरी से देखना चाहिए.
Image Credit: Lexica
अगर आपकी टीवी फुल HD वाली है तो बताई गई दूरी में 1 फीट और बढ़ा लें.
Image Credit: Lexica
इससे आपकी आंखों को भी कम नुकसान होगा और आपका एंटरनेटमेंट भी कम नहीं होगा.
Image Credit: Lexica
और देखें
घरों में क्यों हो रहे हैं AC और फ्रिज ब्लास्ट, एक्सपर्ट बता रहे हैं गलतियां
क्लिक करें