@Instagram/saanandverma 
Story  created by Aishwarya Gupta

क्या जल्द शादी करने वाले हैं अली गोनी और जैस्मिन भसीन? एक्टर ने दिया बड़ा हिंट 

26/04/2024

आए दिन टीवी इंडस्ट्री में किसी न किसी स्टार की शादी देखने को मिल रही है. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने भी सात फेरे लिए हैं. 

Image Credit: Varinder Chawla

आरती सिंह से पहले टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने भी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी रचाई थी. 

Instagram/@officialsurbhic

अब ख़बरें आ रही हैं कि बिग बॉस फेम कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 

Instagram/@alygoni

जी हां, आपको बता दें हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अली गोनी ने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात की. 

Instagram/@alygoni

एक्टर ने बताया कि उनकी मां उन्हें शादी करने के लिए कह रही हैं, वो और जैस्मिन भी इसके लिए तैयार हैं. 

Instagram/@alygoni

इसी के साथ अली गोनी ने आगे कहा कि मुझे लगता है शायद अब जल्दी ही आप इसके बारे में सुनेंगे.

Instagram/@alygoni

अली और जैस्मिन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों बिग बॉस 14 में साथ दिखाई दिए थे और यही से इनका रिलेशनशिप शुरू हुआ था. 

Instagram/@alygoni

दोनों की केमिस्ट्री फैंस को भी काफी पसंद आती है. साथ ही कपल आए दिन एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते नज़र आते हैं. 

Instagram/@alygoni

और देखें

अनुज कपाड़िया नहीं बल्कि इस शख्स का सीरियल 'अनुपमा' में ख़त्म होने वाला है सफर?

ndtv.in