@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta 

दीवारों से होली के रंग हटाने के ये स्मार्ट और क्विक हैक्स आएंगे आपके काम

14/03/2025

Image credit: Pixabay

होली का त्योहार रंगों और खुशियों से भरा होता है, लेकिन दीवारों पर लगे रंगों के दाग उत्सव के बाद सिरदर्द बन सकते हैं. 

Image credit: Pixabay

इन दागों को हटाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स या बहुत मेहनत की जरूरत नहीं है. जरूरत है तो कुछ स्मार्ट और क्विक हैक्स की. 

Image credit: Pixabay

दीवार से होली के रंग या गुलाल हटाने में भी सिरका का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए एक कटोरी में सिरका और पानी मिलाएं और फिर कपड़े की मदद से उस मिश्रण से दीवार को पोछ दें. 

Image credit: Pixabay

आलू में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो दीवारों से रंग का दाग हटाने या हल्के करने में मदद कर सकते हैं. आलू को बीच से काट कर दीवार पर रंग पर रगड़ें, रंग झट से छूट जाएगा. 

Image credit: Unsplash

वहीं, दीवार से दाग हटाने में नींबू और नमक का घोल भी इस्तेमाल किया जा सकता है. नींबू रस और नमक अच्छी तरह मिक्स कर दाग पर लगाएं. इस ट्रिक से रंग का दाग साफ हो सकता है.

Image credit: Unsplash

टूथपेस्ट को सीधा दाग पर लगाएं और एक मुलायम कपड़े की मदद से हल्के हाथ से रगड़ें. यह ट्रिक दाग को हटाने और हल्का करने में मदद कर सकता है.

Image credit: Unsplash

आपको बता दें, होली के रंग या गुलाल का दाग दीवार से हटाने में रबिंग एल्कोहल या नेल पॉलिश रिमूवर की मदद भी ली जा सकती है. 

Image credit: Pixabay

थोड़ी सी शेविंग क्रीम दाग पर लगाएं, 5 मिनट छोड़ दें और फिर गीले कपड़े से रगड़कर साफ करें. इसमें मौजूद केमिकल्स रंग को ढीला कर सकते हैं. 

और देखें

जल्दी से होली पर अपनाएं गुलाल के ये वास्तु उपाय, चुटकियों में जीवन से हटेंगी बाधाएं

Click here