@Instagram/saanandverma
Byline - Shikha Sharma
क्या बलवान है ईंट का जवाब पत्थर से देने वाला, जानें क्या कहते हैं प्रेमानंद महाराज
08/01/2025
Image credit: Unsplash
"बलवान" का मलतब होता है वह व्यक्ति जो शारीरिक, मानसिक या आत्मिक रूप से शक्तिशाली हो.
Image credit: Unsplash
लोग सोचते हैं कि बलवान व्यक्ति वह होता है जो दूसरे की हर बात का मुंह तोड़ जवाब देता है.
Image Credit: Insta/premanand__maharaj_official
लेकिन प्रेमानंद महाराज ने बलवान को सहनशक्ति के रूप में परिभाषित किया है. आइए जानते हैं उनके विचारों को.
Image Credit: Insta/premanand__maharaj_official
प्रेमानंद महाराज का मानना है कि अगर कोई आपको गाली दे रहा है और आप उसे सह गए हैं, उस व्यक्ति को बलवान कहा जाता है.
Image credit: Lexica
किसी के थप्पड़ का जवाब उसी की भाषा में देना बलवान होना नहीं कहलाता है.
Image credit: Lexica
जिस व्यक्ति में क्षमादान होता है, वह व्यक्ति बलवान कहलाता है.
Image Credit: Insta/premanand__maharaj_official
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, अगर आप काम, लोभ को जीत पा रहे हैं, तो आप बलवान हैं.
Image Credit: Lexica
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि क्रोध को क्षमा के द्वारा नष्ट कर देना चाहिए.
और देखें
खुद ही करें खुद की मदद,
पर कैसे?
Click here