@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
Image Credit: Lexica

इस जुगाड़ से चुटकियों में सूखेंगे आपके कपड़े, हर मौसम काम आएगी ये 1 Trick

वॉशिंग मशीन में कपड़े सुखाना काफी आसान होता है, लेकिन फिर भी कई बार कपड़े हल्के गीले रह जाते हैं.

Image Credit: Lexica

लेकिन इस एक ट्रिक से अब हर मौसम आपके कपड़े और भी अच्छे से सूखेंगे.

Image Credit: Lexica

और इस ट्रिक के लिए आपको जरूरत है सिर्फ एक बड़े टॉवल की, ये टॉवल मोटा रेशेदार होना चाहिए.

Image Credit: Lexica

इसके लिए सबसे पहले साफ और सूखे बड़े टॉवल को लें, जितना बड़ा टॉवल वो उतना ज्यादा पानी सोखेगा.

Image Credit: Lexica

अब आप जब भी मशीन में कपड़े ड्रायर में डालेंगे, उसके साथ आपको ये सूखा टॉवल डालना होगा. 

Image Credit: Lexica

इससे ड्रायर में मौजूद ये टॉवल कपड़ों के एक्सेस पानी को सोख लेगी, और आपके कपड़े मशीन से बाहर निकालते ही 5 मिनट में सूख जाएंगे.

Image Credit: Lexica

अगर आपको सिर्फ 1 या दो कपड़े हाथों से ही सुखाने हैं तो आप इस टॉवल के बीच कपड़ा रखें और अच्छे से निचोड़ लें.

Image Credit: Lexica

इससे बिना मशीन के भी आप कपड़े जल्दी से सुखा पाएंगे.

Image Credit: Lexica

और देखें

घरों में क्यों हो रहे हैं AC और फ्रिज ब्लास्ट, एक्सपर्ट बता रहे हैं गलतियां

क्लिक करें