Byline - Renu Chouhan
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            महंगा फर्नीचर दीवाली सफाई में नहीं होगा खराब, अगर जान लेंगे ये बातें
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            दीवाली की सफाई हर घर में जारी है, और ऐसे में अपने मंहगे फर्नीचर की सबसे ज्यादा चिंता रहती है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            क्योंकि महंगा फर्नीचर सालों तक यूं ही बना रहता है लेकिन खराब सिर्फ उसकी साफ-सफाई में की गई गलतियों की वजह से ही होता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            इसीलिए सिल्वर लेक प्रीमियम फर्नीचर के फाउंडर हेमंत अग्रवाल हमें बता रहे हैं महंगे फर्नीचर को साफ करने के खास टिप्स. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            1. रेगुलर डस्टिंग करें लेकिन डायरेक्ट धूप से इसे बचाएं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            2. टेबल और चेयर पर डायरेक्ट कोई भी फूड और ड्रिंक्स न रखें, हमेशा उन पर टेबल क्लॉथ या फिर कोस्टर रखें.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Silver Lake Premium Furniture
                            
            
                            
                            
            
                            3. अगर वुडन फर्नीचर पर पॉलिशिंग करवानी है तो एक बार उसकी क्वालिटी चेक करें, क्योंकि पॉलिश में मौजूद केमिकल फर्नीचर खराब कर सकते हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Silver Lake Premium Furniture
                            
            
                            
                            
            
                            4. काउच या फिर मैट्रेस पर दाग-धब्बे लगें, तो उन्हें तुरंत साफ करते चलें. एक साथ साफ करने का रिस्क न लें.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            5. सफाई के दौरान हमेशा उसके जॉइंट्स और स्क्रू को चेक करें. इसके अलावा फर्नीचर को क्लोरिन जैसे एसिडिक केमिकल्स से दूर रखें.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            6. कांच वाले फर्नीचर को सॉफ्ट कपड़े से साफ करें, उस पर डायरेक्ट स्प्रे न करें. हमेशा सर्कुलर मोशन में कपड़ा चलाएं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
                            7. अपने मेटल फर्नीचर की भी रेगुलर सफाई करें, उसके लिए ऐसे क्लीनर चुनें जिससे उसकी पॉलिश खराब न हो.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
            
                            भारत के इस गांव में सबसे पहले दिखता है सूरज
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
               
            
                            
          
         
                                   
                                         Click here