घर में एयर प्यूरीफायर का काम करते हैं ये पौधे, 'जहरीली हवा' झट से होगी दूर
Story created by Aishwarya Gupta
24/11/2024
Image Credit : Unsplash
दिन पर दिन प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आंखों में जलन और सांस की समस्या आम हो गई है.
Image Credit : Lexica
ऐसे में यह जरूरी है कि आप कम से कम अपने घर में ताजगी और प्योर हवा बनाए रखें. इसके लिए कुछ पौधों को घर में लगाना बेहद फायदेमंद हो सकता है.
Image Credit : Lexica
स्नेक प्लांट हवा को प्योर करने में माहिर है. स्नेक प्लांट रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है और इससे घर में ताजगी बनी रहती है. इसके अलावा यह एलर्जी और सांस की समस्याओं से भी राहत देता है.
Image Credit : Lexica
एलोवेरा भी हवा को प्योर करने में मदद करता है. यह कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है, इससे घर का एनवायरनमेंट ताजगी से भरा रहता है.
Image Credit : Lexica
लेडी पाम पौधा धूल और प्रदूषण को भी कम करने में मदद करता है. साथ ही यह पौधा हवा से विषाक्त गैसों को दूर करता है और कमरे में ताजगी का एहसास दिलाता है.
Image Credit : Lexica
पीस लिली खूबसूरत फूलों वाला पौधा है, जो घर के अंदर हवा को प्योर करने में मदद करता है. यह मुख्य रूप से बेंजीन, फॉर्मल्डिहाइड जैसे हानिकारक केमिकल एलिमेंट्स को अवशोषित करता है.
Image Credit : Lexica
एयर प्योर करने वाले सबसे प्रभावी पौधों में स्पाइडर प्लांट की भी गिनती होती है. यह पौधा घर के अंदर एनवायरनमेंट को प्योर करने के साथ-साथ नेचरल ब्यूटी भी बढ़ाता है.
Image Credit : Lexica
बांस का पौधा न केवल घर के एनवायरनमेंट को प्योर करता है, बल्कि यह नेगेटिव एनर्जी को भी दूर करते है. इससे घर का माहौल फ्रेश रहता है और ये घर के अंदर किसी भी स्थान पर रखा जा सकता है.
और देखें
पैरों के लिए किस तरह के स्लीपर हैं बेस्ट
Amazon sale: यहां है किचन का वो सामान, जो खाना बनाना कर देगा आसान
boAt के wireless earphones अब सिर्फ 699 रुपए में
दामाद का स्वागत, खाने में सर्व किए 379 आइटम
Click Here