Image credit: ANI

Byline: Aishwarya Gupta 

Image credit: Unsplash

छह सालों में 57 प्रतिशत
घटकर 86,420 इकाई पर पहुंची दिल्ली-NCR में खाली पड़े मकानों की संख्या

दिल्ली-एनसीआर में खाली पड़े (बिना बिके) मकानों की संख्या छह साल में 57 प्रतिशत घटकर 86,420 रह गई है. यह आंकड़ा मार्च तिमाही के अंत तक का है.

Image credit: Unsplash

रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक की नई रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बिना बिके मकानों की घटकर 86,420 हो गई जो मार्च, 2018 के अंत में 2,00,476 इकाई थी.

Image credit: Unsplash

इसी अवधि में दक्षिणी शहरों बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में खाली पड़े घरों की संख्या घटकर 2024 की पहली तिमाही में 1.76 लाख इकाई रह गई. 2018 की पहली तिमाही में यह 1.96 लाख इकाई थी.

Image credit: Unsplash

एनारॉक के वाइस चेयरमैन संतोष कुमार ने कहा, ‘‘एनसीआर बाजार के लिए जो चीज वास्तव में काम आई, वह नई आपूर्ति को नियंत्रण में रखने के लिए डेवलपर का दृढ़ संकल्प था.''

Image credit: Unsplash

एनारॉक के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एनसीआर में 2018 की पहली तिमाही से 2024 की पहली तिमाही के बीच करीब 1.81 लाख इकाइयों की नई पेशकश देखी गई.

Image credit: Unsplash

आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में बिना बिके मकानों की संख्या 53,136 इकाई से घटकर 33,326 इकाई हो गई. नोएडा में 25,669 इकाइयों से 71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,451 इकाइयां रह गईं.

Image credit: Unsplash

ग्रेटर नोएडा में 61,628 इकाइयों के मुकाबले 70 प्रतिशत गिरकर 18,668 इकाई और गाजियाबाद में 37,005 इकाइयों से 70 प्रतिशत घटकर 11,011 इकाई रही.

Image credit: Unsplash

फरीदाबाद, दिल्ली और भिवाड़ी में संयुक्त रूप से मार्च 2018 के अंत के 23,038 इकाइयों से 31 मार्च, 2024 तक इनकी संख्या 31 प्रतिशत घटकर 15,964 इकाई रह गई.

Image credit: Unsplash

आंकड़ों पर क्रिसुमी कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक मोहित जैन ने कहा कि विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर में बिना बिकी मकानों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई. यह हाल के वर्षों में मजबूत मांग का संकेत है.

Image credit: Unsplash

और देखें

DL बनवाना होगा और आसान! 1 जून से बदलेंगे नियम

UTS ऐप से कहीं भी बैठ कर करें ट्रेन टिकट बुक

UPI payments scam: 5 टिप्स को आपको स्कैम से बचाएंगे

इंस्टाग्राम Reels Viral करने के लिए 5 जोरदार ट्रिक्स

Click Here