क्‍या है ईद-उल-अजहा के पीछे की कहानी?

Byline Shikha Sharma

दुनिया भर में आज ईद-उल-अजहा मनाई जा रही है. इस त्यौहार को बकरा ईद, बकरीद, ईद-कुर्बान या कुर्बान बयारामी के नाम से भी जाना जाता है.

Image credit: PTI
Image credit: PTI

दुनिया भर के मुसलमान ईद-उल-अजहा पर पैगंबर हजरत इब्राहिम की ओर से की गई ऐतिहासिक कुर्बानी की याद में जानवरों की कुर्बानी देते हैं.

Image credit: PTI

पैगंबर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम अल्लाह के प्यारे और करीबी थे. उनके बेटे का नाम इस्माइल था.

Image credit: PTI

पैगंबर इब्राहिम ने ख्वाब में देखा कि अपने बेटे इस्माइल को जिबह (हलाल) कर रहे हैं. इसके बाद वह समझ गए कि अल्लाह चाहता है कि वह अपने प्यारे बेटे इस्माइल की कुर्बानी दें.

Image credit: PTI

इसके बाद वह अगले दिन बेटे को कुर्बानी के लिए लेकर पहुंचे. जब पैगंबर इब्राहिम अपने बेटे की कुर्बानी दे रहे थे, तभी अल्लाह ने दुंबा पेश किया.

Image credit: PTI

उनके बेटे की जगह दुंबा जिबह हो गया. तब से ही मुसलमान ईद-उल-अजहा पर पशुओं को जिबह करते हैं. यह पवित्र त्‍योहार हज यात्रा के समापन का भी प्रतीक है.

Image credit: PTI

यह त्योहार इस्लामी चंद्र कैलेंडर के 12वें महीने ज़ुल हिज्जा में मनाया जाता है, जिसे मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है. 

17 June का इतिहास: फ्रांस ने ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' अमेरिका को किया था गिफ्ट

Image credit: Getty
क्लिक करें