अनुराग ठाकुर,स्‍मृति ईरानी समेत मोदी 3.0 में नहीं दिखेंगे ये चेहरे

Byline Shikha Sharma

09/06/2024

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का नाम इस बार मंत्रियों की लिस्ट में नहीं है.

Inage credit: PTI

इस बार लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हार मिली है. 2019 के राहुल गांधी को हराकर अमेठी सीट अपने नाम करने वाली स्‍मृति ईरानी इस बार सरकार का हिस्‍सा नहीं होंगी.

Inage credit: PTI

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री रहे नारायण राणे को रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से जीत मिलने के बाद भी मंत्रीमंडल से दूर रहना पड़ेगा.

Inage credit: PTI

2019 से 2021 तक केंद्र में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रहे पुरुषोत्तम रूपाला ने गुजरात की राजकोट सीट से जीत दर्ज की थी. पर इस बार वह मंत्रीमंडल का हिस्‍सा नहीं होंगे.

Inage credit: PTI

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी इस बार मोदी 3.0 में शामिल नहीं हैं. पूर्व में मुंडा केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में मोदी मंत्रिमंडल में शामिल थे.

Inage credit: PTI

आरा से अपनी सीट बचाने में असफल रहे आर के सिंह को भी मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया गया है.

Inage credit: PTI

यूपी की चंदौली सीट से बीजेपी के महेंद्र नाथ पांडेय की हार मिली थी. जिसके बाद उन्‍हें भी इस बार कुर्सी से दूर या मंत्रीमंडल से दूरी बनाए रखनी होगी.

Inage credit: PTI

और देखें

 शपथ से पहले मोदी का बापू, शहीदों अटल को नमन 

 PM मोदी से जुड़ी 8 बातें, जिन्हें आज आपको जान लेना चाहिए 

 क्‍या है H5N2, क्‍या हैं इसके लक्षण, जानें इसके बारे में सबकुछ 

 दुनिया का एक ऐसा देश जहां तलाक लेना है अवैध 

Click Here