Shradh 2023: पहली बार कर रहे हैं घर में श्राद्ध? तो यहां जानिए सही नियम और तरीका, तभी मिलेगा लाभ

Image credit: Pexels

सबसे पहले अपने पितर के श्राद्ध की सही तिथि पता कर लें. तिथि वाले दिन सुबह उठकर स्नान करें और शुद्धि के लिए घर में हर तरफ गंगाजल छिड़क दें.

Image credit: Pexels

श्राद्ध के लिए गंगाजल, शहद, दूध, सफेद वस्त्र, ब्राह्मण वस्त्र और तिल सबसे मुख्य सामग्री है. 

Image credit: Unsplash 

उसके बाद तांबे के बर्तन में काले तिल, गाय का कच्चा दूध, गंगाजल और पानी का मिश्रण बनाएं. 

Image credit: Pexels

जल के इस मिश्रण को अंजुली बनाकर सीधे हाथ के अंगूठे से उसी बर्तन में गिराएं. यह प्रक्रिया 11 बार करें और लगातार अपने पित्रों का ध्यान करते रहें. 

Image credit: Pexels

तर्पण देते समय मुंह दक्षिण दिशा की ओर रखें और पूजा के बाद ब्राह्मण को भोजन कराएं. 

Image credit: Unsplash 

आपको बता दें कि ब्राह्मण को खाना खिलाने से पहले गाय, कुत्ते, कौए और चींटी के लिए भोजन अलग से निकाला जाता है.

Image credit: Pexels

ब्राह्मण को भोजन के साथ-साथ दक्षिणा और वस्त्र आदि दान करें. ऐसा माना जाता है कि ब्राह्मण को किया गया दान आपके पितरों को मिलता है.

Image credit: Pexels

रियल से कम नहीं मेट्रो थीम पर बना ये गणेश पंडाल, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Image credit: ANI

Click Here