रियालिटी शो से की शुरुआत, अब हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगू फिल्‍मों में भी आ चुकी हैं नजर, जानिए इस एक्‍ट्रेस को

Story created by Shikha Sharma

रियालिटी शो से निकलकर कई ऐसे स्‍टार आए, जिन्‍होंने छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना दिया.

Instagram/@sarya12

ऐसी ही एक एक्‍ट्रेस हैं श्रद्धा आर्या. फेमस टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में प्रीता करण लूथरा की भूमिका निभाकर श्रद्धा को घर-घर में जाने जाने लगा है. 

Instagram/@sarya12

श्रद्धा ने नयनतारा के साथ एसजे सूर्या की तमिल फिल्म 'कलवनिन कधाली' कर फिल्‍मी दुनिया में कदम रखा गया.

Instagram/@sarya12

वह अमिताभ बच्चन और दिवंगत अभिनेत्री जिया खान अभिनीत 'निशब्द' में भी नजर आ चुकी हैं. 

Instagram/@sarya12

साल 2011 में श्रद्धा आर्या ने सीरियल 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था.

Instagram/@sarya12

इसके बाद वह तुम्हारी पाखी और ड्रीम गर्ल जैसे टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए भी जानी जाती हैं.

Instagram/@sarya12

आपको बता दें कि श्रद्धा टीवी शो नच बलिए के नौवें सीजन में भी हिस्सा ले चुकी हैं.

Instagram/@sarya12

एक्‍ट्रेस श्रद्धा आर्या का जन्म 1987 में हुआ था.

Instagram/@sarya12

श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर 2021 में अपने फ्रेंड राहुल नागल से शादी की थी.

Instagram/@sarya12

और देखें

'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला ने पूल से शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

एक्‍ट्रेस गौहर खान ने दिखाई बेटे जेहान की पहली झलक, फैंस बोले... ये तो गौहर का छोटा वर्जन है

Click Here