@Instagram/saanandverma 
Story created by Aishwarya Gupta

रूमर्ड बॉयफ्रेंड कुशाल के बर्थडे पर शिवांगी ने शेयर किया रोमांटिक पोस्ट, कहा- लॉट्स ऑफ लव

टीवी के हैंडसम हंक कुशाल टंडन 39 साल के हो गए हैं. कुशाल ने 28 मार्च को अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. 

Instagram/@therealkushaltandon

इस मौके पर ढेर सारे सेलेब्स और फैंस ने कुशाल को जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन फैंस का ध्यान शिवांगी जोशी ने खींच लिया. 

Instagram/@therealkushaltandon

इन दिनों 'बरसातें- मौसम प्यार का' स्टार शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के एक दूसरे को डेट करने की अफवाहें  जोरों पर हैं. 

Instagram/@shivangijoshi18

इन्हीं अफवाहों के बीच शिवांगी ने बेहद ही प्यार से अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कुशाल को जन्मदिन की बधाई दी है. 

Instagram/@shivangijoshi18

जी हां, शिवांगी जोशी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ढेर सारे अनसीन मोमेंट्स शेयर किए हैं, जिसमें शिवांगी और कुशाल एक-दूजे के संग नज़र आ रहे है. 

Instagram/@shivangijoshi18

शिवांगी जोशी की ये अनदेखी वीडियोज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. 

Instagram/@shivangijoshi18

एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "सबसे खूबसूरत आत्मा को प्यार, हंसी और ढेर सारी खुशियों से भरे जन्मदिन की शुभकामनाएं." 

Instagram/@shivangijoshi18

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दुआ की है कि कुशाल टंडन की हर दुआ पूरी हो. लास्ट में शिवांगी ने "लोट्स ऑफ लव" लिखा है.

Instagram/@shivangijoshi18

और देखें

अली गोनी-जैस्मीन भसीन की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए कई सेलेब्स, शानदार तस्वीरें आई सामने

click here