धर्मेंद्र के साथ फिल्‍म में हुई देरी, तो बिक गया था 'अनुपमा' यानी रुपाली गांगुली का घर...

Story created by Shikha Sharma

हर कोई जानता है कि टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने अपने करियर में काफी स्‍ट्रगल किया है.

Instagram/@rupaliganguly

पिंकविला के साथ एक इंटरव्‍यू में 'अनुपमा' स्टार रूपाली ने अपने पिता और दिवंगत फिल्म प्रोडयूसर अनिल गांगुली के संघर्ष के बारे में बात की थी.

Instagram/@rupaliganguly

अनिल गांगुली 'कोरा कागज' (1974) और 'तपस्या' (1975) जैसी फिल्मों के डायरेक्‍शन के लिए जाने जाते थे.

Instagram/@rupaliganguly

एक्‍ट्रेस ने कहा कि धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म में देरी होने के बाद उनके पिता को अपना घर तक बेचना पड़ा था.

Instagram/@rupaliganguly

उन्होंने पिंकविला को बताया, पिताजी ने धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म बनाई थी.‍ इसे पूरा करने में तीन से चार साल लग गए.

Instagram/@rupaliganguly

रूपाली ने कहा, "धर्मेंद्र की यह फिल्म चार साल तक डिले हो गई, जिसके चलते फैमिली को भारी नुकसान हुआ."

Instagram/@rupaliganguly

रूपाली कहती हैं, मेरे पिता कलकत्ता से भागकर बॉम्बे आए थे और फुटपाथ पर रहे थे. उन्होंने जगजीत सिंह के साथ अपना कमरा शेयर किया था."

Instagram/@rupaliganguly

अनिल गांगुली का 2016 में 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.

Instagram/@rupaliganguly

रूपाली गांगुली को संजीवनी, साराभाई बनाम साराभाई, काव्यांजलि, आपकी अंतरा, अदालत, कहानी घर घर की और बा बहू और बेबी जैसे टीवी शो में अभिनय के लिए जाना जाता है.

Instagram/@rupaliganguly

और देखें

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने किया बड़ा खुलासा, बताया इस डर की वजह से नहीं जाते विदेश

टीवी की 'मधुबाला' के इन लुक्‍स के आगे फेल हैं कई बॉलीवुड एक्‍ट्रेस

Click Here