अमीर या गरीब? स्टडी ने बताया चेहरा देख इस तरह तय करते हैं लोग

Story created by Aishwarya Gupta 

एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि आपके चेहरे का आकार आपके धन के बारे में लोगों की धारणा को प्रभावित कर सकता है. 

Image credit: Pexels

पूर्व धारणाओं के एक अध्ययन के अनुसार, अमीर लोगों के चेहरे संकीर्ण, मिलनसार होते हैं. 

Image credit: Pexels

इसके विपरीत, ग्लासगो विश्वविद्यालय की रिसर्च की स्टडी कहती है कि गरीब लोग उदास और अक्षम दिखते हैं. 

Image credit: Pexels

यह शोध लोगों द्वारा एक-दूसरे के बारे में लिए गए तात्कालिक निर्णयों पर आधारित है. 

Image credit: Pexels

शोध में कहा गया है कि 'अमीर' समझे जाने वाले चेहरों में मुस्कुराहट वाले मुंह, तराशी हुई विशेषताएं, उभरी हुई भौंहें और गुलाबी गाल होते हैं.

Image credit: Pexels

दूसरी ओर, 'गरीब' के रूप में देखे जाने वाले चेहरों की भौहें नीची, छोटी ठुड्डी, झुका हुआ मुंह और गहरे रंग की त्वचा होती है.

Image credit: Pexels

स्टडी में यह भी कहा गया है कि 'अमीर' चेहरे भरोसेमंद, गर्मजोशी भरे और सक्षम होते हैं, जबकि 'गरीब' समझे जाने वाले चेहरे ठंडे और अयोग्य होते हैं. 

Image credit: Pexels

मुख्य लेखिका, डॉ थोरा जोर्न्सोडोटिर बताती हैं कि केवल चेहरा देखकर ही लोगों के बारे में बनी राय के लंबे नतीजे हो सकते हैं. 

Image credit: Pexels

इस तरह की धारणा बनाने से फायदा और नुकसान दोनों हो सकते हैं. इस स्टडी से यह पता चलता है कि लोग किस तरह से अपनी धारणा बना लेते हैं.

Image credit: Pexels

इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी, AI की मदद से टाइप कर भेज सकेंगे मैसेज, जानें कैसे करें यूज

Click Here