Ram Lala: जानें राम के आभूषण वैजयंती माला की खास बातें
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            भगवान राम अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. 5 साल के राम के रूप को जिसने भी देखा मंत्रमुग्ध हो गया.
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            रामलला के अलौकिक रूप के दर्शन के साथ उनका श्रृंगार भी काफी अद्भूत था. भगवान राम को वैजयंती माला या विजय माला भी पहनाई गई है. 
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने सोशल मीडिया साइट X पर बताया कि यह भगवान को पहनाया जाने वाला तीसरा और सबसे लम्बा हार है.
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            ट्रस्ट ने यह भी बताया कि भगवान राम को पहनाए गए इस हार को सोने से बनाया गया है.
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            इस हार में कहीं-कहीं माणिक्य लगाए गए हैं. इस हार हो विजय के प्रतीक के रूप में पहनाया जाता है.
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            इसमें वैष्णव परम्परा के समस्त मंगल-चिन्ह सुदर्शन चक्र, पद्मपुष्य, शंख और मंगल कलश दर्शाया गया है.
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            इस हार में पांच देवताओं को प्रिय फूलों को भी लगाया गया है.
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            इन फूलों में कमल, चम्पा, पारिजात, कुन्द और तुलसी शामिल हैं.
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दर्शन के लिए रात से ही लगी लम्बी लाइनें, हर ओर नजर आया जन सैलाब
                            
            
                            
                            
            
                            लेजर शो, जगमगाती रोशनी और खूबसूरत फूलों के बीच रात में ऐसा नजर आया राम मंदिर
                            
            
                            
                            
            
                            जानें आरती-पूजन के समय से लेकर पास बुकिंग की पूरी जानकारी
                            
            
                            
                            
            
                            Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की मूर्ति को 114 कलशों के जल से कराया गया स्नान
                            
          
         
                                   
                                         Click Here