Twitter@trainwalebhaiya
Ayodhya ram temple photos: 10 तस्वीरों में देखें राम मंदिर की भव्यता
X/@ShriRamTeerth
देश 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ये वो दिन होगा पूरे विधि-विधान के साथ भगवान श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे.
X/@ShriRamTeerth
ऐसे में मंदिर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें भी जारी की जा रही हैं, जो भक्तों की उत्सकुता को बढ़ा रही हैं.
X/@ShriRamTeerth
राम मंदिर का निर्माण 2.7 एकड़ में कराया गया है. मंदिर में श्रीराम के बालरूप के दर्शन होंगे.
X/@ShriRamTeerth
यह मंदिर 3 तल का बनाया गया है. मंदिर के हर तल की ऊंचाई 20 फीट रखी गई है.
X/@ShriRamTeerth
मंदिर में 5 मंडप होंगे. जिनके नाम नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप है.
X/@ShriRamTeerth
आपको बता दें कि मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जा रहा है.
X/@ShriRamTeerth
मंदिर की लम्बाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट रहेगी.
X/@ShriRamTeerth
मंदिर के चारों कोनों पर सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भग्वान शिव का मंदिर होगा.
X/@ShriRamTeerth
राम मंदिर में कुल 13 दरवाजे बनाए गए हैं. 3 तल के इस मंदिर में हर तल की ऊंचाई 20 फीट है.
X/@ShriRamTeerth
मंदिर के पास पौराणिक काल का सीताकूप भी होगा.
X/@ShriRamTeerth
मंदिर के गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप तथा प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा.
आज मंदिर परिसर ले जाए जाएंगे रामलला, ये है आज का कार्यक्रम
Click Here