rupaliganguly_1704020651_3269884680954438320_3487407177-nhhfozlyrv.jpg
NDTV

'ये रिश्ता क्या
कहलाता है' के नैतिक ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, इस एक्ट्रेस के साथ घूम रहे है मनाली 

Story Created By: Aishwarya Gupta

NDTV
rupaliganguly_1707491117_3298997064193012244_3487407177-chntlavyde.jpg

पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक का रोल अदा कर चुके करण मेहरा अक्सर चाचाओं में बने रहते है. 

Instagram@realkaranmehra

rupaliganguly_1705467727_3282023633316733298_3487407177-zsqnlzjeca.jpg

करण मेहरा का विवादों से पुराना नाता रहा है. वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज़्यादा पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों बटोरते है. 

Instagram@realkaranmehra

rupaliganguly_1702563882_3257664414165530582_3487407177-dbyybhvupa.jpg

अब एक बार फिर करण मेहरा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

Instagram@realkaranmehra

दरअसल इन दिनों करण मेहरा हिमाचल प्रदेश के मनाली में है, एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

Instagram@realkaranmehra

लेटेस्ट तस्वीरों में करण मेहरा एक एक्ट्रेस के साथ पोज देते नज़र आ रहे है. साथ ही तस्वीर में मनाली का खूबसूरत नजारा दिख रहा है.

Instagram@realkaranmehra

मनाली में हर जगह बर्फ ही बर्फ नज़र आ रही है. करण मेहरा लॉन्ग कोट और जीन्स में हैंडसम लग रहे है. 

Instagram@realkaranmehra

बता दें, करण मेहरा इन दिनों पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस इंदरप्रीत के साथ एक नया म्यूजिक वीडियो शूट कर रहे है. 

Instagram@realkaranmehra

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'सच्चे दोस्त कभी भी अलग नहीं होते हैं, शायद दूरियां भले हो लेकिन दिल में कभी नहीं होंगी.' 

Instagram@realkaranmehra

NDTV

और देखें

अंकिता लोखंडे ने किया बड़ा खुलासा, विक्की जैन नहीं करना चाहते थे अंकिता से शादी!

ये कैसा शौक! -25 डिग्री टेम्परेचर के बीच कपल ने की वेडिंग

'खतरों के खिलाडी' में नज़र आएगा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो का ये पॉपुलर स्टार

जानें आपके राज्‍य में क्‍या है गोल्‍ड का रेट

Click Here