Story created by Renu Chouhan

हरम क्या होता है? क्यों मुगल इसके शौकीन थे?

Image Credit: MetaAI

हरम का अर्थ है प्राइवेट स्पेस यानी निजी स्थान, और मुगलों के महलों के एक हिस्से में हरम जरूर होता था.

Image Credit: MetaAI

इस हरम में कोई भी मर्द या पुरुष नहीं रहता था, सिर्फ महिलाएं ही यहां रहा करती थीं.

Image Credit: MetaAI

इन महिलाओं में शाही रानी (मलिका-ए-हिंद), उप-रानियां यानी सारी पत्नियां, खास दासियां, सेवक और नौकरानियां रहा करती थीं.

Image Credit: MetaAI

हरम में साहित्य, कला और संगीत जैसे कार्यक्रम किए जाते थे, जिससे राजा यानी शासन का मनोरंजन हो.


Image Credit: MetaAI

हरम में रहने वाली महिलाएं एक से बढ़कर एक खूबसूरत हुआ करती थीं.


Image Credit: MetaAI

यानी शासक की सभी पसंदीदा महिलाएं हरम में ही रहा करती थीं, और इनकी रक्षा हिजड़े (ख्वाजासरा) और महिला सेवक ही करते थे.


Image Credit: MetaAI

यानी शासक या उसके आदेश के अलावा कोई भी पुरुष हरम में प्रवेश नहीं कर सकता था.


Image Credit: MetaAI

बता दें, संगीत और नृत्य के अलावा हरम में कई बड़े राजनीतिक फैसले भी लिये जाते थे.


Image Credit: MetaAI

क्योंकि हरम में कुछ महिलाएं बेहद शिक्षित होती थीं, जो साहित्य, कला और संगीत के साथ-साथ राजनीति का भी ज्ञान रखती थीं.

और देखें

इस देश में 27 की उम्र के बाद लड़कियां क्यों कहलाती हैं 'लेफ्ट ओवर'?

इस अजीबोगरीब बिल्डिंग को देख घूम जाएगा सिर

औरंगजेब की कब्र कहां है?

भारत के किस राज्य में है सबसे ज्यादा महिला पुलिस ऑफिसर्स?

Click Here