खूबसूरती पर न जाएं, ये है दुनिया का सबसे जहरीला फूल

Story created by Renu Chouhan

12/2/2025

बेहद ही आसानी से उगने वाले इस फूल को आपने अक्सर सड़कों पर या फिर बगीचों में देखा होगा.

Image Credit:  Unsplash

खासकर सड़कों के किनारे ये फूल बेहद ही आसानी से भारत में पाया जाता है.

Image Credit:  Unsplash

आज आपको बताते हैं इस पौधे से जुड़ी सभी बातें, बस आपको ध्यान ये रखना है कि पौधे से दूरी बनाकर रखनी है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

इस फूल का नाम है नेरियम ओलियंडर (Nerium Oleander), ये एक सदाबहार पौधा होता है. जो सड़कों के किनारे और घर में भी आसानी से पाया जाता है.

इसके ज्यादा पाए जाने की वजह है कि इसे कई दिनों तक पानी न भी दें, तो भी ये जीवित रह सकता है. और तेज़ धूप एवं गर्मी भी सहन कर सकता है.

Image Credit:  Unsplash

इस पौधे में पिंक, व्हाइट और मजेंटा रंग के बेहद ही सुंदर फूल होते है. 

Image Credit:  Unsplash

इस पौधे के सिर्फ फूल ही नहीं बल्कि तने और पत्तियां भी जहरीली होती हैं. इसे गलती से खाने पर आपके चक्कर, उलटी आदि हो सकती है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here