@Instagram/saanandverma 
Story: created by Shikha Sharma

ये है देश की सबसे महंगी बाइकें, कीमत जान उड़ न जाएं होश तो कहना

06/06/2024

भारत में बाइक के दीवानों की कमी नहीं है. शायद यही कारण है कि अब भारत में भी बाइक के दाम काफी बढ़ चुके हैं.

Image credit: Unsplash

फोर्ब्स के अनुसार, Ducati Superleggera V4 2024 में भारत की सबसे महंगी बाइकों की लिस्‍ट में टॉप पर है. इसमें 1000cc का इंजन है और इसकी कीमत 1,12,00,000 रुपये है.

Image credit: Ducati

इसके बाद Kawasaki Ninja H24 है, 1000cc इंजन वाली इस बाइक की कीमत 79,90,000 लाख रुपये है.

Image credit: Kawasaki

Ducati ने Streetfighter V4 Lamborghini एडिशन के साथ एक और उपस्थिति दर्ज कराई है, जिसमें 1100cc का इंजन है और इसकी कीमत 72,00,000 रुपये है.

Image credit: Ducati

Ducati Panigale V4 R चौथे स्थान पर है, जिसमें 1000 सीसी इंजन है और इसकी कीमत 69,00,000 रुपये है.

Image credit: Ducati

भारतीय मोटरसाइकिलों ने इस लिस्‍ट में अपनी छाप छोड़ी है, Pursuit Dark Horse में 1800cc का प्रभावशाली इंजन है और इसकी कीमत 43,00,000 रुपये है, जो पांचवें स्थान पर है.


भारतीय कंपनी की एक और पेशकश, Challenger Dark Horse में 1800cc का इंजन है, लेकिन इसकी कीमत थोड़ी कम यानी 41,00,000 रुपये है.

Image credit: Indian Motorcycle

Harley Davidson's Road Glide special सातवें स्थान पर है, जिसमें दमदार 1900cc का इंजन है और इसकी कीमत 40,49,000 रुपये है.

Image credit: Harley Davidson

होंडा की Gold Wing 1800 सीसी इंजन और 40,00,000 रुपये की कीमत के साथ भारत की सबसे महंगी बाइकों की सूची में आठवें स्थान पर है.

Image credit: Honda

हार्ले डेविडसन के एक और मॉडल, स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल में 1900cc का इंजन है, लेकिन इसकी कीमत 37,49,000 रुपये है, और यह नौवें स्थान पर है.

Image credit: Harley Davidson

BMW की 1600 Grand America इस लिस्‍ट में 10वें स्थान पर है, जिसमें 1650 सीसी का इंजन है और इसकी कीमत 33,00,000 रुपये है.

Image Credit: BMW

और देखें

लोकसभा चुनाव 2024: कौन हैं BJP के दिग्गज नेता नितिन गडकरी

ndtv.in