@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
Image Credit: Lexica

इस 1 गलती से हमेशा के लिए खराब हो जाती है वॉशिंग मशीन

हर घर में वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल होता है, किसी घर में रोज़ाना तो किसी घर में हफ्ते में एक या दो बार.

Image Credit: Lexica

लेकिन किसी घर में वॉशिंग मशीन सालों साल चलती हो तो किसी को बार-बार इसकी सर्विस करानी पड़ती है.

Image Credit: Lexica

कभी सोचा है आखिर ऐसा क्यों होता है? ब्रांड के अलावा भी इस मशीन को मेंटेन रखने का एक सही तरीका होता है.

Image Credit: Unsplash

इस तरीके को जो लोग फॉलो करते हैं उनकी मशीन सालों साल लगातार चलती रहती है.

Image Credit: Unsolash

चलिए बताते हैं वो तरीका या कहें आपकी गलती कौन सी है जिस  वजह से आपकी मशीन खराब हो रही है.

Image Credit: Lexica

वो है वॉशिंग मशीन का ढक्कन. जी हां, आपने वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल किया, कपड़े धोए और पानी निकाल कर उसका ढक्कन बंद कर दिया.

Image Credit: Unsplash

बस यही गलती आपको नहीं करनी है, मशीन को इस्तेमाल करने के बाद आपको उसका ढक्कन तुरंत बंद नहीं करना है.

Image Credit: Lexica

बल्कि इसे कुछ देर या घंटे भर खुला रहने देना है, इससे मशीन के साथ-साथ उसके अंदर के पार्ट्स से भी मॉइश्चर खत्म हो जाएगा.

Image Credit: Unsplash

इस तरीके से वॉशिंग मशीन के इंटर्नल पार्ट्स में जंग नहीं लगेगी और ये सालों साल चलेगी.

Image Credit: Lexica

और देखें

घरों में क्यों हो रहे हैं AC और फ्रिज ब्लास्ट, एक्सपर्ट बता रहे हैं गलतियां

क्लिक करें