दुनियाभर में अचानक ठप हुए Microsoft के सर्वर, एयरलाइन्स से लेकर बैंकों तक पर पड़ा असर

Byline Aishwarya Gupta

19/07/2024

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्‍कत आने से दुनियाभर की कंपनियों और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

Image credit: Unsplash 

इस दिक्‍कत की वजह से एयरलाइंस सहित कई उद्योगों का काम प्रभावित हुआ है और कई तकनीकी सेवाएं ठप पड़ गई हैं. 

Image credit: Unsplash 

माइक्रोसॉफ्ट ने इस आउटेज की पुष्टि करते हुए कहा है कि दिक्‍कत दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. 

Image credit: Unsplash 

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आई खराबी की वजह से कंप्‍यूटर या लैपटॉप की स्‍क्रीन अचानक ब्लू हो रही और कंप्यूटर बंद होकर खुद रीस्टार्ट हो रहे हैं. 

Image credit: Unsplash 

कंप्यूटर और लैपटॉप की स्क्रीन पर एक मैसेज आ रहा है जिसमें लिखा है- 'कम्प्यूटर प्रॉब्लम में है. इसे रीस्टार्ट की जरूरत है.' इस प्रोसेस को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) बताया गया है.

X/@stufflistings

माइक्रोसॉफ्ट की इस गड़बड़ी के चलते दुनियाभर पेमेंट गेटवे सिस्टम भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

Image credit: Unsplash 

भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कई एयरपोर्ट पर चेक-ईन सेवाएं बंद हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा अमेरिकी एयरलाइंस सर्विस पर असर पड़ा है. 

Image credit: Unsplash 

और देखें

19 June का इतिहास : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज ही हुआ था जन्म

14 June का इतिहास: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हुआ था आज जन्म

18 June का इतिहास : झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की आज ही के दिन हुई थी मृत्यु

17 June का इतिहास: फ्रांस ने ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' अमेरिका को किया था गिफ्ट

Click Here