Video Credit: ANI

Merry Christmas: क्रिसमस पर कलरफुल रोशनी से जगमगा उठे देशभर के चर्च, देखें वीडियो

तमिलनाडु में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ऊटी में चर्च रोशनी से नहा उठीं. यहां का नजरा हर किसी को अपनी ओर अकर्षित कर रहा है.

Video Credit: ANI

क्रिसमस के मौके झारखंड में भी रौनक देखने को मिल रही है. यहां भी चर्च को झाकियों, झालरों से सजाया गया है.

Video Credit: ANI

अरुणाचल प्रदेश में क्रिसमस समारोह में हिस्सा लेने के लिए लोग नाहरलागुन के एक चर्च में इकट्ठा हुए. क्रिसमस ट्री और लाइटों से सजी चर्च के नजरें हर किसी का दिल जीत रहे हैं.

Video Credit: ANI

गुजरात में क्रिसमस के मौके पर वडोदरा के सेंटेनरी मेथोडिस्ट चर्च में आधी रात को मास प्रेयर आयोजित की गई. पीली रोशनी से नहाई चर्च बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.

Video Credit: ANI

हिमाचल प्रदेश के शिमला के क्राइस्ट चर्च और माल रोड को क्रिसमस समारोह के लिए सजाया और रोशन किया गया है. यहां टूरिस्‍ट क्रिसमस और न्‍यू ईयर मानने पहुंचते हैं.

Video Credit: ANI

तमिलनाडु के मदुरै में सेंट मैरी कैथेड्रल को क्रिसमस समारोह के लिए खूबसूरती से सजाया और रोशन किया गया.

Video Credit: ANI

ओडिशा में क्रिसमस के अवसर पर भुवनेश्वर के सेंट विंसेंट प्रो-कैथेड्रल चर्च को लाइटों, कंडेल से सजाया गया था.

Video Credit: ANI

क्रिसमस के अवसर पर मध्‍य प्रदेश में भी रौनक देखने का मिल रही है. जबलपुर के एक चर्च में आधी रात को मास प्रेयर के दौरान यहां का खूबसूरत देखते ही बन रही थी.

Video Credit: ANI

क्रिसमस के मौके पर गोवा के पणजी के इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन चर्च में मास प्रेयर के लिए में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. यहां लाइटों से सजी चर्च बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी.

Video Credit: ANI

पश्चिम बंगाल में क्रिसमस के अवसर पर आधी रात को सामूहिक प्रार्थना के लिए लोग सिलीगुड़ी के अवर लेडी क्वीन चर्च में इकट्ठा हुए. यहां का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था.

Video Credit: ANI

क्रिसमस के अवसर पर आधी रात को सामूहिक प्रार्थना के लिए लोग दिल्ली के सेंट डोमिनिक चर्च में एकत्र हुए.

Video Credit: ANI

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कैथोलिक सेंटर- सेक्रेड हार्ट चर्च को क्रिसमस के लिए खूबसूरत लाइटों से सजाया गया हैं.

Video Credit: ANI

और खबरों के लिए विज़िट करें

Video Credit: ANI