आइसक्रीम कोन में निकली कटी हुई उंगली

Byline - Sangya Singh

मुंबई के मलाड में एक शख्स ने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर की. जिसमें कोन के अंदर शख्स को इंसान की उंगली का एक टुकड़ा मिला.



इसके बाद शख्स अपने नजदीकी मलाड पुलिस स्टेशन पहुंचा और इसके बारे में जानकारी दी. 

Image Credit: @Unsplash

इसके बाद पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने और पुख्ता होने के लिए आइसक्रीम से मिली इंसानी उंगली को FSL (फोरेंसिक) में भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.


शख्स ने बताया कि उसने आधी से ज्यादा आइसक्रीम खा भी ली थी और तब उसे लगा कि इसमें कुछ गड़बड़ है. 


उसने एक बाइट ली और उसे लगा कि उसके मुंह में क्या आ गया है. फिर उसने अपने मुंह से वो टुकड़ा निकाला और देखा तो ये किसी की उंगली है.

Image Credit: @Unsplash

पुलिस ने कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. आइसक्रीम में मिली उंगली को एक बड़ी साजिश माना जा रहा है.

Image Credit: @Unsplash

फिलहाल, मुंबई मलाड पुलिस ने सेक्शन 272 ,273 एंड 336 के तहत एफआईआर दर्ज की है. 

Image Credit: @mumbaipolice

जब सड़क के बीचोबीच आ गया एनाकोंडा...

Click Here