@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta 

घर बैठे हेल्दी, स्ट्रांग और शाइनी बालों के लिए बनाएं ये मैजिकल हेयर स्प्रे

28/03/2025

Image credit: Pexels 

अनहेल्दी लाइफस्टाइल और प्रदूषण के कारण ज्यादातर लोग बालों के झड़ने, टूटने और रूखेपन जैसी बालों की समस्याओं से परेशान रहते हैं. 

Image credit: Pexels 

लेकिन अब आप अपने बालों को हेल्दी, स्ट्रांग और शाइनी बना सकते हैं, वो भी घर बैठे बनाएं एक मैजिकल हेयर स्प्रे से. 

Image credit: Pexels 

यह स्प्रे न केवल बालों को पोषण देता है, बल्कि उन्हें मजबूत और चमकदार बनाता है. 

Image credit: Pexels 

रोजमेरी में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं. इससे बालों को कई समस्याओं से राहत देने और हेल्दी बनाने में मदद मिलती है. 

Image credit: Pexels 

वहीं, चावल के पानी में भरपूर मात्रा में अमीनो एसिड, विटामिन-बी, सी, ई, जैसे पोषक तत्व, साथ-साथ, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जिससे बाल हेल्दी और घने होते हैं.

Image credit: Pexels 

हेयर स्प्रे बनाने के लिए चावल को रातभर के लिए भिगोकर रख दें, फिर सुबह के समय इसको छानकर पानी में, रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की 5-6 बूंदें अच्छे से मिक्स कर लें.

Image credit: Pexels 

इसके अलावा, रोजमेरी ऑयल की जगह रोजमेरी की पत्तियों को चावल के पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें.

Image credit: Pexels 

इस स्प्रे को बालों पर जड़ से सिरे तक छिड़कें और हल्के हाथों से मालिश करें ताकि यह बालों में अच्छी तरह समा जाए. इसके रेगुलर यूज़ से आपके बाल मजबूत, हाइड्रेटेड और शाइनी दिखने लगेंगे. 

और देखें

सुबह उठते ही कर लें ये काम, बस कुछ ही दिनों में हो जाएगा वेट लूज

Click here