Byline - Renu Chouhan


देखिए कैसी थी गांधी जी की हैंडराइटिंग

Image Credit: Pixabay

हम सभी ने आज तक महात्मा गांधी से जुड़ी स्मृतियों को देखा होगा.

Image Credit: gandhiheritageportal

जैसे उनका चश्मा, उनका घर, उनसे जुड़े लोग, उनका आश्रम आदि. (गांधी जी के स्कूल की तस्वीर)

Image Credit: X/ShashiTharoor

लेकिन आज आपको महात्मा गांधी की हैंडराइटिंग दिखाते हैं.

Image Credit: Pixabay

ये एक लेटर है जिसे महात्मा गांधी ने साल 1903 में लिखा था.

Image Credit: gandhiheritageportal

महात्मा गांधी ने इस खत को अपने पॉलिटिकल मेंटॉर, गोखले को दक्षिण अफ्रीका की बेहतर होती स्थिति के बारे में लिखा था.

Image Credit: gandhiheritageportal

यानी ये खत गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में साल 1903 में लिखा था. 

और देखें

इस कमरे में हुआ था गांधी जी का जन्म, देखें घर की तस्वीरें

Click here