पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी से घिरी मालदीव सरकार, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ हैशटैग BoycottMaldives
X/@narendramodi
पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले मालदीव के तीन मंत्रियों पर गाज गिर गई है.
X/@narendramodi
मालदीव के तीन उप मंत्रियों ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद उनकी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि नई दिल्ली इस केंद्र शासित प्रदेश को मालदीव के ऑप्शन टूरिस्ट स्पॉट के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है.
जिसके बाद मालदीव के तीन मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ़ और महज़ूम माजिद को सस्पेंड कर दिया गया है.
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने सोशल मीडिया X पर मालदीव की मौजूदा सरकार को नसीहत दी है. उन्होंने कहा...
"मालदीव सरकार की मंत्री मरियम शिउना की कितनी घटिया भाषा"
"वो भी एक प्रमुख सहयोगी के नेता के लिए, जो मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए बहुत अहम है"
X/@narendramodi
"मालदीव सरकार को ऐसी टिप्पणियों से खुद को दूर रखना चाहिए"
X/@narendramodi
पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद के बाद भारत के उच्चायुक्त ने मालदीव सरकार से कड़ी आपत्ति जताई थी. इसके साथ ही मालदीव सरकार अपने ही घर में घिर गई.
X/@narendramodi
मालदीव सरकार ने अपनी सफ़ाई में कहा कि विदेशी नेताओं के ख़िलाफ़ की गईं मंत्रियों की ये टिप्पणियां निजी हैं.
वहीं भारत में इन विवादित बयानों के बाद सोशल मीडिया पर हैशटैग BoycottMaldives ट्रेंड होने लगा.
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी जारी की थीं.
X/@narendramodi
इस तरह नासा के पहले रोबोटिक लूनर रोवर VIPER के साथ चंद्रमा पर भेजें अपना नाम