@Instagram/saanandverma 
Story created by Aishwarya Gupta

गालों पर गुलाल लगाकर, लाल साड़ी में होली के रंग में रंगी मनीषा रानी, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश 

'बिग बॉस ओटीटी' फेम और डांस रियलिटी शो 'झलक दिखाला जा 11' की विनर मनीषा रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

Instagram/@manisharani002

मनीषा रानी अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. जो जमकर वायरल भी होती हैं. 

Instagram/@manisharani002

मनीषा रानी ने अब होली के मौके पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को होली की बधाई दी है. 

Instagram/@manisharani002

मनीषा रानी रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों में उनके चेहरे पर गुलाल लगा नजर आ रहा है. 

Instagram/@manisharani002

कर्ली हेयरस्टाइल और कानों में हैवी झुमके मनीषा रानी के इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं.

Instagram/@manisharani002

मनीषा रानी ने खुद को रंग लगाया और काफी ग्लैमरस पोज दिया. मनीषा रानी का ये अंदाज उनके तमाम चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है.

Instagram/@manisharani002

आपको बता दें कि मनीषा रानी ने बिग बॉस ओटीटी 2 से अपनी पहचान बनाई थी. 

Instagram/@manisharani002

इसके बाद उन्हें डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में देखा गया था. मनीषा ने इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और आखिर में इसकी ट्रॉफी भी अपने नाम की थी.

Instagram/@manisharani002

और देखें

प्रेग्नेंसी के बाद चमकी रुबीना दिलैक की किस्मत, एक्ट्रेस जल्द इस फिल्म में आने वाली हैं नज़र

click here