ईरान ने इजरायल पर 200 मिसाइल और ड्रोन दागे...
  Story created by Shikha Sharma
                एक अप्रैल को इज़रायल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी. 
  Image Credit: AFP
                इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे. इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजरायल पर अटैक की धमकी दी थी.
 Image Credit: Unsplash
                 अब खबर है कि ईरान की सेना ने इज़रायल पर क़रीब 200 ड्रोन और मिसाइल से अटैक शुरू कर दिया है. इज़रायली मिलिट्री ने हमले की जानकारी दी है. 
  Image Credit: IANS
                अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन अपने नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ ईरान के हवाई हमलों को मॉनिटर भी कर रहे हैं.
 Image Credit: IANS
                 वहीं, इज़रायल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ़ से दाग़ी गईं मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया.
  Image Credit: AFP
                टाइम्स ऑफ इज़रायल के मुताबिक, इज़रायल के मिलिट्री बेस को नुक़सान पहुंचने की जानकारी भी दी गई है.
  Image Credit: AFP
                इजरायली सेना ने कहा, कि हमने ईरान में कुछ ड्रोन उड़ते देखे हैं, जिन्हें यहां पहुंचने में कुछ घंटों का वक़्त लगेगा.
  Image Credit: AFP
                इज़रायली चैनल 12 ने बताया कि कुछ ड्रोन्स को सीरिया और जॉर्डन में मार गिराया गया है.
  Image Credit: IANS
            और देखें
  इस तरह सेलिब्रेट की अंकिता-विक्की ने अपनी एनिवर्सरी, फूलों से सजे बेड से शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
  'अनुपमा' की श्रुति ने सेट से शेयर किया अपना ग्लैमरस लुक, दीवाने हुए फैंस रूपाली को भूले
         Click Here