@Instagram/saanandverma 
Story  created by Aishwarya Gupta

अरमान मलिक ने अब जाकर तोड़ी तीसरी शादी पर चुप्पी,
2 बीवी-4 बच्चों के बाद ये है यूट्यूब का प्लान?

17/05/2024

फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो शादियों के लिए आए दिन लाइमलाइट में बने रहते हैं. पायल और कृतिक मलिक उनकी बीवियां हैं. 

Instagram/@armaan__malik9

यूट्यूब अरमान मलिक अपनी दो बीवियों के साथ और अपने चार बच्चों के साथ रहते हैं. 

Instagram/@armaan__malik9

अरमान मलिक को पायल के होते हुए कृतिका के साथ अफेयर करने और फिर शादी तक करने के लिए कई बार ट्रोल किया जा चुका है. 

Instagram/@armaan__malik9

इस बीच ये भी अफवाहें आ रही थी कि अरमान मलिक तीसरी शादी करने जा रहा है. 

Instagram/@armaan__malik9

अब एक इंटरव्यू के दौरान अरमान मलिक ने कृतिका से अपनी शादी का सच और नए प्यार को लेकर बात रखी है.

Instagram/@armaan__malik9

अरमान ने कहा कि अब उन्हें तीसरी बार प्यार नहीं होगा. एक उम्र थी, उस उम्र में जो प्यार होना था, वह हो गया.

Instagram/@armaan__malik9

यूट्यूब ने आगे कहा कि शूट पर आपको हर वक्त नई लड़कियां मिलती हैं, लेकिन अब प्यार फिर से नहीं होगा. जितना होना था, हो गया. कुदरत एक चीज होती है. बार-बार एक ही चीज नहीं हो सकती. 

Instagram/@armaan__malik9

इसी के साथ अरमान ने बताया कि "जब व्लॉगिंग स्टार्ट की, तो कृतिका के लिए बहुत नेगिटिव कमेंट किए जाते थे. करीब एक साल तक कृतिका इससे परेशान रहीं." 

Instagram/@armaan__malik9

"लेकिन फिर खुद को संभाल लिया. बाद में जब हमारे व्लॉग्स फेमस हुए, उसके बाद चीजें धीरे-धीरे ठीक होने लगीं."

Instagram/@armaan__malik9

और देखें

अचानक बिगड़ी राखी सावंत की तबीयत, वायरल हो रही हैं एक्ट्रेस की हॉस्पिटल से तस्वीरें

click here