गर्मियों में AC का बिल बचाने के 8 स्मार्ट तरीके

Byline:  Renu Chouhan Image credit: Unsplash

AC के साथ फैन चलाने से उसकी ठंडी हवा कमरे के चारों कोनों तक फैलती है.

AC और फैन साथ

Image credit: Unsplash

AC से पहले फैन चलाएं, जिससे फैन कमरे से गर्माहट कम कर दे उसके बाद AC चलाएं.

पहले फैन चलाएं

Image credit: Unsplash

कई बार लोग फैन और लाइट को जरूरत ना होने पर चला छोड़ देते हैं, यही वो AC के साथ भी करते हैं.

जरूरत न होने पर बंद

Image credit: Unsplash

मई-जून की गर्मी में AC का सही टेम्परेचर 24 से 26 होता है, इसे सेट करके ही चलाएं, क्योंकि इससे बिल बचेगा.

टेम्परेचर सेट करें

Image credit: Unsplash

जिस रूम में AC हो उसे बंद रखें, दरवाज़े या खिड़कियां दोनों ही बंद रखें. इससे AC ज्यादा पावर नहीं लेगा.

दरवाज़े बंद रखें

Image credit: Unsplash

जब AC बंद रहता है तब उसमें किचन की चिकनाहट, धूल-मिट्टी भर जाती है. इसीलिए इसे सर्विस कराकर ही चलाएं.

सर्विस कराएं

Image credit: Unsplash

AC की वारंटी और गारंटी वाले ऑफर लेने से आप अचानक खराब होने पर खर्चे से बच जाएंगे.

AC इंश्योरेंस

Image credit: Unsplash

AC विंडो हो या फिर स्प्लिट, दोनों का बाहरी हिस्सा खुले में ही हो, इससे वो जल्दी खराब नहीं होगा. 

खुली जगह रखें

Image credit: Unsplash

और देखें

7 Tips जिससे कभी गर्म नहीं होगा मोबाइल

WHO ने जारी किए लू से बचने के 8 उपाय 

3 चीज़ों से बनाएं प्रोटीन से भरपूर रिफ्रेशिंग सलाद 

ईयरबड्स चलेंगे सालों-साल अगर ऐसे करेंगे इस्तेमाल

click here